अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-22

सफलता कैसे मिलती है, सफलता कैसे हासिल करें।

तरक्की कैसे हासिल करें या जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए हमें क्या करना चाहिए उपाय इन हिंदी


मेहनत बहुत करते है, लेकिन अच्छा मौका हमेशा हाथ से निकल जाता है, तो समय लीजिए कि कोई दोष है। कुछ उपाय अपनाकर इन्हें दूर कीजिये, तरक्क़ी जरूर मिलेगी।


अवसर सभी को मिलते हैं, जो इन्हें पहचान जाता है वो उन्नति के मार्ग पर चल पड़ता है और जो इनको खो देता है वह उन्नति के रास्ते से भटक जाता है। अगर आप जीवन में उन्नति चाहते हैं, तो कुछ उपाय अपना सकते हैं।
सफलता, समृद्धि और खुशहाली सभी को चाहिए। इन्हें पाने के लिए जीवन में
सकारात्मक ऊर्जा का होना
बेहद जरूरी है।
फेंगशुई के अनुसार, कछुआ
उन्नति के अवसरों को बढ़ा
देता है। धातु का बना एक
कछुआ लेकर उसे पानी से भरे
कटोरे में डालकर घर के उत्तरी क्षेत्र में रख दें।
फेंगशुई की मानें, तो घर में
मछलियों के जोड़े को लटकाना भी शुभ होता है। इनके
प्रभाव से कार्यक्षेत्र में उन्नति होती है। इन्हें गुरुवार या
शुक्रवार को घर में टांगना शुभ होता है। घर में ड्रैगन का
सिंबल रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
इसे घर में वहां रखें जहां से यह आसानी से नजर आए।
घर में छिपे दोषों को दूर करने के लिए तुलसी का पौधा
लगाएं। ड्राइंग रूम के प्रवेश द्वार के दाएं कोने पर विंड
चाइम लगाना भी शुभ होता है।

ज्योतिष व वास्तुशास्त्र में भी सफलता के कुछ उपाय बताए गए हैं। अगर नौकरी में सफलता चाहिए, तो इसके लिए श्री यंत्र की पूजा करें। श्री यंत्र की पूजा करने से आर्थिक तरक्की होती है। मनचाही नौकरी देख रहें है तो इसके लिए रोज गायत्री मंत्र का जाप करें। अपने करियर से संबंधित कोई भी चीज पेन, कॉपी, किताब किसी को भी नहीं देनी चाहिए। कहा जाता है कि इससे आपका भाग्य भी उसके साथ चला जाता हैं। ऑफिस में स्थिरता को बनाए रखने के
लिए पीछे की दीवार पर किसी उंची इमारतों की तस्वीर लगाएं। अगर आप कही पर नौकरी करते हैं, तो आपके साथ के किसी सहकर्मी की तरफ आपका मुंह नहीं होना चाहिए। इससे आपकी ऊर्जा क्षय होती हैं। वास्तु के अनुसार




अपने घर में सकारत्मक ऊर्जा के लिए रोजाना शंख
बजाना चाहिए। इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं
होगी। वास्तु के अनुसार, अगर आपके पीछे कोई
खिड़की हो तो उसे हमेशा बंद करके रखें सूर्योदय के
समय सूर्य देव को जल
चढ़ाएं और गायत्री मंत्र या
सूर्य मंत्र का जप करें। ऐसा
करने से व्यावसायिक जीवन में उन्नति होती है।
सूर्य के प्रभाव से मिलने
वाली सकारात्मक ऊर्जा
मनुष्य को जीवन में आने
वाली कठिनाइयों से लड़ने
की शक्ति प्रदान करती
है इसके प्रभाव से आपको
कार्य स्थल पर अपने वरिष्ठ
सहकर्मियों और
अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चलने में मदद
मिलेगी। मंगलवार या शनिवार को बड़ के पत्ते पर आटे
का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं।
नौकरी या प्रमोशन की इच्छा रखने वाले लोगों को
प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए।
आप सात प्रकार के अनाजों को एक साथ मिलाकर
पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा,
चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं।
प्रतिदिन सुबह-सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी
से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। उनके लिए जल की
व्यवस्था भी करें। जब पक्षी आपके घर की छत पर
चहकेंगे तो घर के इर्द गिर्द फैली नकारत्मकता का नाश
होगा और सकारात्मकता का संचार होगा। धार्मिक
मान्यतानुसार, नौकरी में तरक्की व जीवन में उन्नति
पाने के लिए बड़, पीपल, पिलखन, अनार, नीम आदि
के छायादार वृक्ष लगाने से भी लाभ होता है। साथ ही
इनकी नियमित देखभाल भी जरूरी है। जैसे-जैसे वृक्ष
बड़े होंगे, आपकी तरक्की भी बढ़ती जाएगी। इसके
साथ-साथ आपको धार्मिक लाभ भी मिलेगा और देवता
भी प्रसन्न होंगे। जानवरों के प्रति दयालुता का भाव भी
जीवन में तरक्की के मार्ग को खोलता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link