अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-03-04

वर्चुअल लैब - virtual lab kya hai | virtual lab platform ke bare me in hindi

virtual lab me class kaise kar sakate hai

साइंस और इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए यह एक वर्चुअल लैब है, जिसे एमएचआरडी ने एमएमई-आइसीटी के तहत शुरू किया है। इसमें विभिन्न आइआइटीज के साथ आइआइआइटी हैदराबाद, अमृता विश्वा विद्यापीठ, दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स, एनआइटी कर्नाटक, सीओई पुणे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।

वर्चुअल लैब की मदद से स्टूडेंट्स वर्चुअल

लैब, ऑनलाइन क्लासेज और स्टडी रिसोर्स को

रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं। यह खासकर

साइंस और इंजीनियरिंग से जुड़े स्टूडेंट्स

के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है।

इसका लाभ अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट

स्टूडेंट्स के साथ रिसर्च स्कॉलर भी उठा

सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की मदद से

स्टूडेंट्स को भी रिमोटली बेसिक और एडवांस

कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी होगी। यह

कंप्लीट लर्निंग मैनेजमेंट टूल्स प्रोवाइस करता

है, जिसमें वेब रिसोर्स, वीडियो लेक्चर,

एनिमेटेड डेमांस्ट्रेशन आदि शामिल हैं। यहां पर

इलेक्ट्रॉनिक ऐंड कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस

ऐंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,

मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग,

बायोटेक्नोलॉजी ऐंड बायोमेडिकल इंजीनियरिंग,

सिविल इंजीनियरिंग,फिजिकल इंजीनियरिंग और

केमिकल साइंस से जुड़े वर्चुअल लैब को सर्च

कर सकते हैं।

https://www.vlab.co.in

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link