अगर आप बिटकॉइन कमाना चाहते है तो इससे बेहतर आपको साइट नहीं मिलेगी? तो बिटकॉइन कमाने के लिए क्लिक करे

Search Your Topic In This Blog : I think I written about that.

2022-04-17

how to set dark mode in twitter in hindi

ट्विटर  में डार्क मोड कैसे से करे?

अगर आप ट्विटर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो फिर यहां पर डार्क मोड आपके लिए उपयोगी हो सकता है। आपको बता दें कि डार्क मोड में बैकग्राउंड का थीम पूरी तरह से बदल

जाता है। इसमें स्क्रीन का अधिकतर

हिस्सा डार्क यानी काले रंग का हो जाता

है और टेक्स्ट सफेद रंग के हो जाते हैं।

ऐसे में डार्क मोड को ज्यादा साफ तरीके

से पढ़ा जा सकता है। साथ ही, आखों पर

दबाव भी कम पड़ता है।


आइफोन व एंड्रॉयड पर डार्क मोड:

आइफोन और एंड्रॉयड डिवाइस पर

ट्विटर पर डार्क मोड के दो विकल्प

मौजूद हैं। एक में 'डार्क ब्लू बैकग्राउंड

है, जिसे 'डिम' कहा जाता है, जबकि

दूसर विकल्प 'ब्लैक' बैकग्राउंड का है,

जिसे 'लाइट्स आउट' कहा जाता है,

जिसे एमोलेड स्क्रीन को ध्यान में रखकर

डिजाइन किया गया है। आप इसे अपनी

सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं।


• इसके लिए ट्विटर के मुख्य मेन्यू

में जाना होगा। यहां पर 'सेटिंग्स ऐंड

प्राइवेसी' सेक्शन का ऑप्शन मिलेगा।

जब इस पर क्लिक करेंगे, तो नीचे

आपको 'जनरल' सेक्शन में 'डिस्प्ले ऐंड

साउंड' का विकल्प दिखाई देगा।


• यहां पर 'डिस्प्ले के अंदर 'डार्क मोड'

और 'डार्क मोड एपीयरेंस' का ऑप्शन

दिखेगा। डार्क मोड में आपको ऑफ,

ऑन और ऑटोमेटिक एट सनसेट का

ऑप्शन नजर आएगा। यहां पर 'ऑन'

बटन पर क्लिक कर 'डार्क मोड' अप्लाई

कर सकते हैं। अब आपको डार्क मोड में

डिम या फिर लाइट्स आउट में क्या पसंद


है, उसे सलेक्ट करने के लिए डार्क मोड

एपीयरेंस में जाना होगा। यहां पर डिम

और लाइट्स आउट का ऑप्शन है।


• लाइट्स आउट का ऑप्शन आइओएस

यूजर के साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी

उपलब्ध है। अगर यह ऑप्शन मेन्यू में

नजर नहीं आ रहा है, तो फिर ट्विटर

एप को अपडेट कर लें या फिर फोन की

सेटिंग्स में एप्स वाले सेक्शन को ओपन

करें। यहां लिस्ट में ट्विटर को खोजने

के बाद इस पर टैप करें और फोर्स स्टॉप

को सलेक्ट करें। इसके बाद एप डाटा को

क्लियर कर दें और फिर से ट्विटर को

रीलॉन्च करें। इसके बाद आपको लाइट्स

आउट का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।


डेस्कटॉप पर डार्क मोड


अगर डेस्कटॉपपरट्विटर के बैकग्राउंड

को डार्क करना चाहते हैं, तो यहां भी यह

विकल्प मौजूद है। इसके लिए आपको

ट्विटर के मैन मेन्यू में जाना होगा।यहां

पर आपको सेटिंग्सऐंडप्राइवेसीका

विकल्प दिखेगा।जब आपइसपरटैप

करेंगे, तो आपको बायीं तरफ जनरल में

डिस्प्ले के ऑप्शन में जानाहोगा।यहां

पर आपको फॉन्ट साइज, कलर और

बैकग्राउंड को बदलने का विकल्प मिलता

है।बैकगाउंड में डिफॉल्ट, डिम और

लाइट्स आउट का विकल्प है। यहां पर

अपनी सुविधा के हिसाब के बैकग्राउंड

को बदल सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks You Guys
Please Share This Link